चुभन के बीच आसान हुई काशी की राह

-राहत -एनएचआइ ने पानी भरे गड्ढों में गिराई गिट्टी -जनता के साथ भाजपा नेता का प्रयास आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:38 AM (IST)
चुभन के बीच आसान हुई काशी की राह
चुभन के बीच आसान हुई काशी की राह

-राहत :::::

-एनएचआइ ने पानी भरे गड्ढों में गिराई गिट्टी

-जनता के साथ भाजपा नेता का प्रयास आया काम

जागरण संवाददाता, बिद्राबाजार (आजमगढ़): काशी की राह में चुभन तो समाप्त होने वाली नहीं है, लेकिन कांटे अब काफी हद तक कमजोर पड़ जाएंगे। कारण कि एनएचआइ ने पानी भरे गड्ढों में गिट्टियां गिराकर राह के कांटे दूर करने का काम शुरू कर दिया है।

कभी कार का फंसना तो कभी आटो रिक्शा का पलटना इस रास्ते पर आम बात हो गई थी। इस समस्या को क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार उठाया तो उनकी आवाज को पूर्व मंत्री डा. कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाया।कमिश्नर से भी बात की।अब इसे डा. विश्वकर्मा की आवाज का असर कहें या कुछ और कि एनएचआइ ने बुधवार को सड़कों के गड्ढों को पाटने का काम शुरू कर दिया। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। दुकानदारों का कहना था कि कम से कम अब बड़े वाहनों के गुजरते समय दुकान के अंदर पानी नहीं आएगा। रास्ते की समस्या को देख जो ग्राहक दूसरे बाजारों में चले जाते थे, अब वह भी हम लोगों की दुकान पर आएंगे तो रोजी-रोटी पटरी पर लौट आएगी।

chat bot
आपका साथी