पुरानी पेशन के लिए 48 घंटे के उपवास पर बैठे जेई

-हुए मुखर -परिक्षेत्र के अवर अभियंताओं ने बुलंद की आवाज -मांगे पूरा न होने पर आंदोलन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:46 PM (IST)
पुरानी पेशन के लिए 48 घंटे के उपवास पर बैठे जेई
पुरानी पेशन के लिए 48 घंटे के उपवास पर बैठे जेई

-हुए मुखर ::::

-परिक्षेत्र के अवर अभियंताओं ने बुलंद की आवाज

-मांगे पूरा न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर संगठन की वेतनमान सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष 48 घंटे का उपवास शुरू किया। उपवास में शामिल परिक्षेत्र के तीनों जिले आजमगढ़, मऊ व बलिया के सभी अवर अभियंताओं और प्रोन्नत अभियंताओं ने आवाज बुलंद की। कहा कि प्रबंधतंत्र ने मांगों को पूरा नहीं किया तो संगठन अपने आंदोलन को तेज करते हुए शक्ति भवन के सामने क्रमिक अनशन व कार्य बहिष्कार कराने को विवश होगा।

संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव ने वर्ष 2000 के बाद उत्तर प्रदेश ऊर्जा के समस्त निगमों की सेवा में आए कार्मिकों की पुरानी पेंशन योजना की पुनर्बहाली, सीधी भर्ती के सहायक अभियंता के द्वितीय एसीपी के पारंभिक वेतन मान पर देय दो वेतन वृद्धि लाभ के अनुरूपता में प्रोन्नत सहायक अभियंता के तृतीय एसीपी में प्रारंभिक वेतनमान पर दो वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किए जाने का आदेश जारी किए जाने की मांग रखी। अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार ने सेवानिवृत्त अवर अभियंताओं व प्रोन्नति अभियंताओं की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में पूर्व में संगठन की ओर से प्रेषित मांग पत्रों पर विचार कर लंबित प्रकरणों के निस्तारण की मांग की। संचालन संजय मणि त्रिपाठी ने किया। आशुतोष यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी