खेल मैदान में हास्टल निर्माण को पहुंची जेसीबी को युवकों ने रोका

-नारेबाजी - किया प्रदर्शन एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर काम रोकने की उठाई मांग - प्रतिदिन खेल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:02 PM (IST)
खेल मैदान में हास्टल निर्माण को पहुंची जेसीबी को युवकों ने रोका
खेल मैदान में हास्टल निर्माण को पहुंची जेसीबी को युवकों ने रोका

-नारेबाजी

- किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर काम रोकने की उठाई मांग

- प्रतिदिन खेल का अभ्यास व सेना भर्ती की तैयारियां करते हैं युवक

- प्रभावित होने वालों ने जताया आक्रोश, नहीं हो निर्माण जागरण संवाददाता,सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील के समीप कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पर छात्रावास निर्माण के लिए पहुंची जेसीबी को सेना की तैयारी कर रहे स्थानीय युवकों ने रोक दिया। उसके बाद तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया। उप जिलाधिकारी गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपकर खेल मैदान में हो रहे सरकारी कस्तूरबा छात्रावास निर्माण को रोकने की मांग की उठाई। आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर सगड़ी तहसील के समीप कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से सटे मैदान पर आधा दर्जन गांव के युवक सुबह और शाम खेल का अभ्यास व सेना में भर्ती के लिए प्रतिदिन तैयारी करते हैं। खेल मैदान के उत्तर तरफ चहारदीवारी से सटे 1.70 करोड़ रुपये से 100 बेड के कस्तूरबा छात्रावास निर्माण के लिए ठेकेदार संग्राम सिंह बुधवार को जेसीबी लेकर पहुंचे। उनके साथ जेई रेखा सिंह व कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। आधा दर्जन गांव के सैकड़ों की संख्या में युवक मौके पर पहुंचकर जेसीबी को कार्य करने से रोक दिया और सगड़ी तहसील पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर खेल के मैदान में सरकारी छात्रावास निर्माण को रोकने की मांग की। एसडीएम ने युवकों को उच्चाधिकारी से वार्ता कर जांच कराने का आश्वासन दिया। ठेकेदार व कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारी जेसीबी लेकर लौट गए।इसमें मनीष यादव, अनुज, सूरज, सुदर्शन, पीयूष, भगत, राजेश, विवेक, अंगद, नीरज, प्रमोद सोलंकी, मुकेश, राजेश, सुनील, रविद्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी