बैठक में छाया रहा आतंकवाद का मुद्दा

आजमगढ़ : रविवार को भले ही राष्ट्रीय साहू समाज की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई थी लेकिन पूरी बैठक में आतंकवाद व शहीद जवानों को लेकर चर्चा होती रही। साहू समाज ने कहा कि उनका संगठन पूरी तरह से सेना के साथ है। भारत को इसका मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:40 PM (IST)
बैठक में छाया रहा आतंकवाद का मुद्दा
बैठक में छाया रहा आतंकवाद का मुद्दा

जासं, आजमगढ़ : रविवार को भले ही राष्ट्रीय साहू समाज की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई थी लेकिन पूरी बैठक में आतंकवाद व शहीद जवानों को लेकर चर्चा होती रही। साहू समाज ने कहा कि उनका संगठन पूरी तरह से सेना के साथ है। भारत को इसका मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है। अब किसी भी कीमत पर पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की जरूरत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी के सद्मार्गों पर चल कर समाज का भला हो सकता है। इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। ¨वदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि पाक आतंकियों को सबक सिखाने का समय आ गया है। इस अवसर पर मंगला साहू, राम आसरे साहू, अच्छेलाल साहू, सुशील साहू, सत्यनरायन, अशोक साहू, मदन साहू आदि उपस्थित थे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

chat bot
आपका साथी