इरफान का जीवन शिक्षक समाज के लिए एक नया मापदंड

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. इरफान अहमद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:58 PM (IST)
इरफान का जीवन शिक्षक समाज के लिए एक नया मापदंड
इरफान का जीवन शिक्षक समाज के लिए एक नया मापदंड

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. इरफान अहमद की चौथी पुण्यतिथि पर रविवार को शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

संगठन के संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहा कि इरफान अहमद का जीवन आज के शिक्षक समाज के लिए एक नया मापदंड है, जो अपने आप में एक आदर्श शिक्षक की समग्र मर्यादा को समेटे हुए है। जिसे हम सभी को आत्मसात करना चाहिए। शिब्ली इंटर कालेज के प्रबंधक मिर्जा महफूज बेग ने कहाकि स्व. इरफान अहमद का जीवन एवं उनकी कार्यवृत्ति एक शिक्षक की मर्यादा को निरंतर बढ़ाती है, जो धार्मिक और जातीय बंधनों से सर्वथा मुक्त रही। आज के सांगठनिक प्रतिनिधियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामनाराण सिंह ने स्व. इरफान अहमद का स्मरण करते हुए कहा कि वे एक मात्र शिक्षक प्रतिनिधि रहे, जिन्होंने वित्तविहीन एवं सवित्त की रेखा को समाप्त करना चाहते थे। जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी पुरानी स्मृतियों को याद किया। उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा प्राप्त कर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह, अनिल सिंह, नरेंद्र सिंह, अबरार अहमद, जीतबहादुर यादव ने भी विचार रखे। अध्यक्षता जनार्दन सिंह व संचालन तारिक एजाज ने किया।

chat bot
आपका साथी