मेडिकल कालेज में ओपीडी के साथ आइपीडी सेवा बहाल

-राहत की बात -नान कोविड मरीजों को भी जांच व आपरेशन की मिलेगी सुविधा -पहले होल्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:16 PM (IST)
मेडिकल कालेज में ओपीडी के साथ आइपीडी सेवा बहाल
मेडिकल कालेज में ओपीडी के साथ आइपीडी सेवा बहाल

-राहत की बात ::::::

-नान कोविड मरीजों को भी जांच व आपरेशन की मिलेगी सुविधा

-पहले होल्डिग एरिया में मरीजों को किया जाएगा भर्ती

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़): राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में नान कोविड मरीजों के लिए ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट)के साथ गुरुवार से आइपीडी (इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवा भी बहाल कर दी गई। इससे अब गंभीर मरीजों को आवश्यकता के अनुसार भर्ती कर जांच के साथ आपरेशन की भी सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए मरीज को सबसे पहले होल्डिग एरिया (ओल्ड आइसोलेशन वार्ड) में भर्ती किया जाएगा। प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों की निरंतर घट रही संख्या के मद्देनजर नान कोविड मरीजों को समस्त चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मरीज को होल्डिग एरिया में रखा जाएगा। वहां उसकी कोरोना संक्रमण की जांच होगी। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भेज दिया जाएगा। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे इलाज के लिए संबंधित वार्ड में भेज दिया जाएगा। बता दें कि कोविड मरीजों की बढ़ रही संख्या के कारण राजकीय मेडिकल कालेज में बीते आठ अप्रैल से ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई थी। इधर मरीजों की लगातार घट रही संख्या को ²ष्टिगत रखते हुए बीते सात जून से ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई है।उसके बाद आइपीडी सेवा शुरू होने से अब नान कोविड मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी