वनवासी बच्चों में इनरव्हील ने बांटी खुशियां

आजमगढ़ खुद के लिए तो सभी करते हैं अपने बच्चों की खुशियों की चिता सभी को रहती है लेकिन बाल दिवस पर इनरव्हील क्लब नवेली शाखा ने वनवासी बच्चों की सुधि ली और उनके चेहरे पर खुशियां बांटने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 12:38 AM (IST)
वनवासी बच्चों में इनरव्हील ने बांटी खुशियां
वनवासी बच्चों में इनरव्हील ने बांटी खुशियां

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : खुद के लिए तो सभी करते हैं, अपने बच्चों की खुशियों की चिता सभी को रहती है लेकिन बाल दिवस पर इनरव्हील क्लब नवेली शाखा ने वनवासी बच्चों की सुधि ली और उनके चेहरे पर खुशियां बांटने का प्रयास किया। ऊनी कपड़े, मैगी, फल, ढोकला, क्रीम रोल, पेन व खेल सामग्री लेकर क्लब की सदस्य जैसे ही पहुंचीं तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्हें इंतजार था तो केवल इस बात का कि आज क्या-क्या मिलने वाला है।

क्लब की ओर से एकलव्य वनवासी छात्रावास में खेलकूद प्रतियोगिता एवं उपहार वितरण का आयोजन किया गया। इस क्रम में क्लब की प्रियंका, योगिता, आराधना, प्रणीता, निमिषा, रीना, कीर्ति एवं मोना ने बच्चों के बीच समय गुजारा और सामग्री प्रदान किया। इस दौरान सामग्री पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से उछल पड़े। जिलाध्यक्ष आनंद मोहन श्रीवास्तव, उमेश, वेदांती शर्मा, मधु अस्थाना आदि थीं।

chat bot
आपका साथी