शिक्षकों से धनउगाही प्रकरण की होगी जांच, अधिकारी नामित

--सठियांव का प्रकरण -लेखाकार को सर्विस बुक व वेतन कार्य से वंचित किया गया -बीएसए ने एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:55 PM (IST)
शिक्षकों से धनउगाही प्रकरण की होगी जांच, अधिकारी नामित
शिक्षकों से धनउगाही प्रकरण की होगी जांच, अधिकारी नामित

--सठियांव का प्रकरण :::

-लेखाकार को सर्विस बुक व वेतन कार्य से वंचित किया गया

-बीएसए ने एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य सहित तलब की आख्या

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: ब्लाक संसाधन केंद्र सठियांव के कतिपय कर्मचारियों द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के सर्विस बुक व वेतन बनवाने में धनउगाही के आरोप को बीएसए अंबरीष कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित किया है। निर्देश दिए है कि आरोपों की जांच करते हुए साक्ष्य सहित स्पष्ट आख्या एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सठियांव को निर्देश दिए हैं कि प्रकरण की जांच होने तक सहायक लेखाकार ओमप्रकाश प्रजापति को वेतन एवं सर्विस बुक संबंधित कार्य से वंचित रखा जाए।

विकास खंड सठियांव में 62 शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों पर हुई है। जिन्हें 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र मिला और दो नवंबर को विद्यालय आवंटित कर दिया गया। उसके बाद शुरू हुई सत्यापन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी। शिक्षकों ने सहायक लेखाकार पर धनउगाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी