कोरोना की जांच रिपोर्ट में भी घालमेल, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता जहानागंज (आजमगढ़) इस समय किसी भी मरीज के इलाज के पहले उसकी कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:09 PM (IST)
कोरोना की जांच रिपोर्ट में भी घालमेल, मरीज परेशान
कोरोना की जांच रिपोर्ट में भी घालमेल, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़) : इस समय किसी भी मरीज के इलाज के पहले उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट की मांग अस्पतालों में की जा रही है। इसे लोग समझ रहे हैं और अपनी जांच कराने पहुंच रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई समस्या न आए, लेकिन रिपोर्ट में घालमेल को लेकर तमाम लोग परेशान हैं। उदाहरण के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर को ही लें। यहां जांच आटीपीसीआर की कराई गई लेकिन रिपोर्ट में एंटीजन निगेटिव लिखकर आ गया। इसी तरह कितने लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने जांच तो कराई लेकिन आज तक रिपोर्ट ही शो नहीं कर रही है। इसके अलावा रिपोर्ट में विलंब भी लोगों को परेशान कर रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर पर कुछ लोगों की आरटीपीसीआर की जांच हुई लेकिन लैब के लिक पर रिपोर्ट एंटीजन निगेटिव दिख रही है। इसके चलते लोगों का विश्वास भी जांच से उठता जा रहा है। लगभग सभी अस्पतालों को कॉविड और नान कोविड भागों में बांटा गया है। ऐसे में सर्दी, जुकाम खांसी या बुखार होने पर एहतियात के तौर पर लोग जांच करा रहे हैं। रिपोर्ट आने में हफ्ते भर से अधिक समय लग जा रहा है। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ जा रही हैं। क्षेत्र के दीपक यादव, कमलेश राय, छेदी यादव चार अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने पहुंचे तो वहां बताया गया की एंटीजन किट खत्म हो गई है। केवल आरटीपीसीआर जांच हो पाएगी तो लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिया। सात मई को लैब के लिक पर देखा तो रिपोर्ट में एंटीजन निगेटिव शो कर रहा है। यह देख आश्चर्य हुआ कि जब एंटीजन जांच हुई ही नहीं एंटीजन की रिपोर्ट कैसे आ गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्र का कहना है कि फिलहाल किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है। फिर भी अपने स्तर से पता करता हूं।

chat bot
आपका साथी