शिकायती पत्रों के समयबद्ध निस्तारण की हिदायत

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे मंगलवार को तहस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:06 PM (IST)
शिकायती पत्रों के समयबद्ध निस्तारण की हिदायत
शिकायती पत्रों के समयबद्ध निस्तारण की हिदायत

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। एसडीएम गौरव कुमार एवं तहसीलदार अनिल कुमार पाठक फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। कतिपय फरियादियों ने दाखिल खारिज लंबित होने, जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने आदि से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने की हिदायत दी। निर्देशित किया कि आगामी पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होना संभावित है। इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रार्थना पत्रों का पारदर्शी तरीके से स्थाई निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके। डीआइजी ने कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन को देखते हुए असामाजिक एवं शरारती तत्वों की अभी से पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

chat bot
आपका साथी