एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

(आजमगढ़) उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर का निरीक्षण किया। अस्पताल के वार्ड आपरेशन थिएटर दवाओं का स्टाक स्टाक रजिस्टर टीकाकरण से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। एंटी रैबीज एंटीस्नैक की वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी ली।जननी सुरक्षा योजना से संबंधित रजिस्टर के निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ई-टेंडर जिसको मिला है वह व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा है। इसके कारण मरीजों के भोजन व नाश्ता का कार्य प्रभावित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 07:21 PM (IST)
एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण
एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

जासं, मेंहनगर (आजमगढ़): उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर का निरीक्षण किया। अस्पताल के वार्ड, आपरेशन थिएटर, दवाओं का स्टाक, स्टाक रजिस्टर, टीकाकरण से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। एंटी रैबीज, एंटी स्नैक की वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी ली। जननी सुरक्षा योजना से संबंधित रजिस्टर के निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ई-टेंडर जिसको मिला है, वह व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा है। इसके कारण मरीजों के भोजन व नाश्ता का कार्य प्रभावित हो रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। नियमित टीकाकरण में बीसीजी के टीके की जांच की गई। मरीजों से दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा गया। चिकित्सा अधीक्षक को बेहतर साफ-सफाई और दवाओं की नियमित उपलब्धता के संबंध में एसडीएम ने निर्देशित किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी