पशुपालकों को दी गई जानकारी

जासं अमिलो (आजमगढ़) सठियांव ब्लॉक के अवांव गांव में सोमवार को एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ भाजपा नेता स्वतंत्र सिंह उर्फ मुन्ना समेदा ने गो-पूजन कर किया। मेले में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण इलाज एवं औषधि वितरण निश्शुल्क किया गया। मेले में भारी संख्या में पशुपालकों ने भाग लिया। पशुचिकित्सा अधिकारी डा. रजनीश यादव के साथ मुबारकपुर पल्हनी जहानगंज भोपतपुर व शाहगढ़ आदि के चिकित्सकों की टीम ने पशुओं का इलाज किया व उचित सलाह दी। इस अवसर पर श्यामदेव चौहान मंशा देवी राधिका नंदा व रमेश आदि उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:16 PM (IST)
पशुपालकों को दी गई जानकारी
पशुपालकों को दी गई जानकारी

जासं, अमिलो (आजमगढ़) सठियांव ब्लॉक के अवांव गांव में सोमवार को एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ भाजपा नेता स्वतंत्र सिंह उर्फ मुन्ना समेदा ने गो-पूजन कर किया। मेले में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, इलाज एवं औषधि वितरण निश्शुल्क किया गया। मेले में भारी संख्या में पशुपालकों ने भाग लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. रजनीश यादव के साथ मुबारकपुर, पल्हनी, जहानगंज, भोपतपुर व शाहगढ़ आदि के चिकित्सकों की टीम ने पशुओं का इलाज किया व उचित सलाह दी। इस अवसर पर श्यामदेव चौहान, मंशा देवी, राधिका, नंदा व रमेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी