गोरखपुर एक्सप्रेस-वे ¨लक परियोजना की बढ़ी रफ्तार

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना जारी होने से पहले आजमगढ़ को एक और नया तोहफा शिलान्यास के रूप में देने की कवायद तेज हो गई है। देश के सबसे लंबे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के बाद चार जिलों के 122 गांवों से होकर गुजरने वाले प्रस्तावित गोरखपुर-आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ¨लक परियोजना संबंधित नोडल और नामित अधिकारियों की सूची यूपीडा को भेज दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:10 PM (IST)
गोरखपुर एक्सप्रेस-वे ¨लक परियोजना की बढ़ी रफ्तार
गोरखपुर एक्सप्रेस-वे ¨लक परियोजना की बढ़ी रफ्तार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना जारी होने से पहले आजमगढ़ को एक और नया तोहफा शिलान्यास के रूप में देने की कवायद तेज हो गई है। देश के सबसे लंबे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के बाद चार जिलों के 122 गांवों से होकर गुजरने वाले प्रस्तावित गोरखपुर-आजमगढ़ पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे ¨लक परियोजना संबंधित नोडल और नामित अधिकारियों की सूची यूपीडा को भेज दी गई है।

आजमगढ़ की दो तहसीलों के 23 गांव, गोरखपुर के 66, आंबेडकर नगर के 27 और संत कबीर नगर के छह गांवों से होकर गुजरने वाले इस ¨लक मार्ग के संबंध में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक ने छह दिसंबर को ही नोडल अधिकारी व नामित अधिकारियों के पद व मोबाइल नंबर सहित नाम की सूची मांगी थी। मुख्य कार्यपालक के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने एक नोडल व दो नामित अधिकारियों की सूची शासन को भेज दी है। सूची में शामिल हैं ये अफसर

गुरु प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी तो दो नामित अफसरों में पवन कुमार ¨सह, तहसीलदार, फूलपुर व अंबिका चौधरी, तहसीलदार, बूढ़नपुर को रखा गया है। फूलपुर व बूढ़नपुर तहसील के ये 23 गांव

तहसील फूलपुर में भोरपुर, सुलेमापुर, सलारपुर व बखरिया और तहसील बूढ़नपुर के रिठिया, आझीपुर,जमीन नंदना, नंदना, अचलीपुर, अभिपुर, शोभापुर, फुलवरिया, गोरथानी, जमीन गोरथानी, खदेरूपट्टी, भीमूडीह किशुनदेवपुर, बंशधर, मदियापार, मुबारकपुर, जगदीशपुर हरी, भगवानपुर, पंदारा व दादर गांव शामिल हैं। कई जिलों की दूरी हो जाएगी कम

गोरखपुर-आजमगढ़ एक्सप्रेस-वे ¨लक मार्ग का निर्माण फूलपुर तहसील के चार और तहसील बूढ़नपुर के 23 गांवों में भी होगा। फूलपुर के बखरिया गांव से होते हुए बूढ़नपुर तहसील के अमारी गांव होते हुए आंबेडकर नगर सीमा में प्रवेश करेगा। वाराणसी, जौनपुर, आंबेडकर नगर भी जुड़ेंगे। लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले 340.42 किमी पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर-आजमगढ़ को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे ¨लक मार्ग फूलपुर के बखरिया के पास जोड़ेगा। इसके निर्माण हो जाने के बाद वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, मालीपुर, आंबेडकर नगर और फैजाबाद की दूरी कम हो जाएगी। ''यूपीडा के मुख्य कार्यपालक की तरफ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे ¨लक परियोजना के लिए नोडल अधिकारी व नामित अधिकारियों की सूची मांगी गई थी जिसे भेज दिया गया है। संबंधित अधिकारी परियोजना संबंधी दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे।''

-शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी