व्यापारियों को दी गई आयकर संबंधी जानकारी

जमगढ़ : आयकर विभाग परिक्षेत्र आजमगढ़ में अपर आयकर आयुत अल्का ¨सह के निर्देशन में सोमवार को दीवानी न्यायालय स्थित कार्यालय में आयकर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किय गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:54 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:54 AM (IST)
व्यापारियों को दी गई आयकर संबंधी जानकारी
व्यापारियों को दी गई आयकर संबंधी जानकारी

जासं, आजमगढ़ : आयकर विभाग परिक्षेत्र आजमगढ़ में अपर आयकर आयुक्त अलका ¨सह के निर्देशन में सोमवार को दीवानी न्यायालय स्थित कार्यालय में आयकर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें आयकर विवरणी दाखिल करने के अनेक लाभ तथा अग्रिम क्रय जमा करने आदि को विस्तारपूर्वक बताया गया। अपर आयकर आयुक्त अलका ¨सह ने बताया कि ढाई लाख रुपये से अधिक सालाना आय के सभी लोगों को अपनी आयकर विवरणी भरनी चाहिए। सभी व्यापारी अपना आयकर ईमानदारी से जमा करें। इससे देश के विकास में सहयोग होगा। इसके अलावा व्यक्ति की पूंजी भी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग बिना लेखा पुस्तकों के अपने टर्नओवर पर आठ फीसद शुद्ध लाभ दिखाकर अपनी आय घोषित कर सकते हैं। इस मौके पर सहायक आयकर आयुक्त राजेश ¨सह, आयकर अधिकारी अनूप कुमार सिन्हा, चंद्रप्रकाश, जितेंद्र यादव, राजकरन यादव, संत प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी