शारदीय नवरात्र में एक दूजे को होंगे 136 जोड़े

-योजना -ब्लाक व नगर निकाय स्तर पर पंजीकरण की प्रकिया अभी से शुरू -सात से अक्टूबर से 15

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:12 PM (IST)
शारदीय नवरात्र में एक दूजे को होंगे 136 जोड़े
शारदीय नवरात्र में एक दूजे को होंगे 136 जोड़े

-योजना :::

-ब्लाक व नगर निकाय स्तर पर पंजीकरण की प्रकिया अभी से शुरू

-सात से अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा सामूहिक आयोजन

जागरण संवादददाता, आजमगढ़: शारदीय नवरात्र में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन होता है तो गरीब कन्याओं के विवाह के लिए भी सरकार ने खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 136 जोड़े एक दूजे के होंगे। नवरात्र में मां दुर्गा का आशीर्वाद के साथ सरकार की तरफ उपहार भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर वर्ग और समुदाय की गरीब कन्याएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। सामूहिक विवाह योजना को सफल बनाने के लिए सभी खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। सूची फाइनल होने के बाद सात अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य किसी दिन ब्लाक स्तर पर आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीडीओ व ईओ को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक के परिवार की आय दो लाख रुपये वार्षिक होनी चाहिए। कन्या की उम्र 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है। निर्धन परिवार की कन्याओं के अलावा विधवा, परित्यक्ता महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। निराश्रित एवं दिव्यांग कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री का प्राथमिकता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी