पंचायत में दबंगों ने पीड़ित परिवार पर चलाए लाठी-डंडे, कई चोटिल

-छींटाकशी की शिकायत पर पीड़ित पिता ने लड़के के घर के समीप में ही बुलाई थी पंचायत -

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:37 PM (IST)
पंचायत में दबंगों ने पीड़ित परिवार पर चलाए लाठी-डंडे, कई चोटिल
पंचायत में दबंगों ने पीड़ित परिवार पर चलाए लाठी-डंडे, कई चोटिल

-छींटाकशी की शिकायत पर पीड़ित पिता ने लड़के के घर के समीप में ही बुलाई थी पंचायत

- आरोप-प्रत्यारोप के बीच आरोपित हमलावर हुए तो मची अफरा-तफरी

- देवगांव पुलिस ने 27 महिलाएं, पुरुषों का शांति भंग में किया चालान

जागरण संवाददाता , लालगंज (आजमगढ़) : बेटी के साथ गांव के दबंगों ने छेड़खान कर डाली। उसकी फोटो खींचकर उसे बदनाम करने की कोशिश की। बिटिया ने अपने पिता को परेशानी बताई तो पशोपेश में पड़ गए। दरअसल, गरीब पिता करते भी क्या? ऐसे में उन्हें गांव में पंचायत बुलाकर मामले को निबटाने की सूझी। पंचायत में आरोप-प्रत्यारोप शुरू होने पर हुआ वही जिसका डर पहले से था। दबंग लाठी-डंडा लिए हमलावर हुए तो कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने पंचायत में पहुंची 27 महिलाएं व पुरुषों का शांति भंग की धारा में चालान किया है।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का उसके पड़ोस का ही लड़का फोटो खींचता था। उसको लेकर छींटाकशी करता रहता था। पीड़ित किशोरी अपने स्वजनों से आपबीती बताई तो परिवार के लोग परेशान हो उठे। लाजिमी भी कि कोई भी पिता इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। पीड़ित पिता ने अपने लोगों से बातचीत की तो पंचायत बुलाने की सलाह दी गई। यह सोचा गया कि पंचायत में गांव के मानिद होंगे तो दबंग दबाव में होंगे। ऐसे में मामला निबट भी जाएगा और विवाद से बच जाएंगे। पीड़िता पिता ने गांव के लोगों से पीड़ा बताते हुए पंचायत बुलाने की बात रखी तो आरोपितों के घर के निकट ही पक्षकारों का जुटान हुआ। वहां आरोपित दबंग अपनी बात रखना शुरू किए तो पीड़ित पक्ष भी मजबूती से खड़ा हुआ। दबंगों को यह बात नागवार गुजरी तो लाठी - डंड़े से हमला बोल दिए, जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए। देवगांव पुलिस को भनक लगी तो गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा पंचायत में उपस्थित 27 पुरुष व महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी