जरूरत पड़ी तो 60 की जगह 90 बेड का होगा अस्पताल

आजमगढ़ एल-1 सुविधायुक्त बनाए जा रहे सौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय परमानपुर तरवां का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यहां कोरोना पाजिटिव मरीजों को भर्ती किया जाएगा। बताया कि 60 व्यक्तिगत केबिन बनाया जा रहा है जिसमें 30 बेड भूतल तथा 30 बेड प्रथम तल पर स्थापित किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ी तो प्रथम तल पर 30 अतिरिक्त बेड लगाया जाएगा। उन्होंने शौचालयों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:52 PM (IST)
जरूरत पड़ी तो 60 की जगह 90 बेड का होगा अस्पताल
जरूरत पड़ी तो 60 की जगह 90 बेड का होगा अस्पताल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : एल-1 सुविधायुक्त बनाए जा रहे सौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय परमानपुर, तरवां का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जाएगा। बताया कि 60 व्यक्तिगत केबिन बनाया जा रहा है, जिसमें 30 बेड भूतल तथा 30 बेड प्रथम तल पर स्थापित किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ी तो प्रथम तल पर 30 अतिरिक्त बेड लगाया जाएगा।

उन्होंने शौचालयों में शीशा लगाने एवं साबुन रखने का निर्देश दिया। इस दौरान अवर अभियंता ने बताया कि 36.99 लाख की लागत से वार्डाें की पेंटिग, आइसोलेशन वार्ड सिगल बेड, खिड़कियों में जाली लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसे 12 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखवाएं, जिससे सफाईकर्मी के समय का सदुपयोग हो सके। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सफाईकर्मी, वार्डब्वाय तथा लिपिक पद पर तैनाती और जेनरेटर नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि लिपिकों को एक सप्ताह के लिए यहां कार्य करने हेतु आज ही अवमुक्त करें। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर आरके इंटर कालेज गोपालपुर, मेंहनगर का निरीक्षण किया गया जहां 30 लोग क्वारंटाइन मिले। यहां भर्ती कृष्णा समेत दो लोगों ने बताया कि समय से नाश्ता व भोजन मिलता है। कंटेनमेंट जोन ग्राम सिंहपुर सरैया, तरवां के निरीक्षण में पता चला कि तीन कोरोना पाजिटिव केस हैं।

एसडीएम की जानकारी के विपरीत बैरीकेडिग की व्यवस्था न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल बैरीकेडिग कराने को कहा। इस अवसर पर सीएमओ एके मिश्रा, एसडीएम मेंहनगर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रहे।

chat bot
आपका साथी