बच्चों के लिए चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेंगे आइसीयू वार्ड

-तीसरी लहर की तैयारी -मंडलीय जिला अस्पताल व 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया में भी होगी व्यवस्थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 08:09 PM (IST)
बच्चों के लिए चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेंगे आइसीयू वार्ड
बच्चों के लिए चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेंगे आइसीयू वार्ड

-तीसरी लहर की तैयारी :::

-मंडलीय जिला अस्पताल व 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया में भी होगी व्यवस्था

-आक्सीजन की होगी पर्याप्त उपलब्धता, प्रशिक्षित किए जा रहे चिकित्सीय स्टाफ

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने और उनके बेहतर उपचार के लिए अलग से वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंडलीय जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बच्चों के इलाज के लिए पीडियाट्रिक आइसीयू वार्ड बनाए जाएंगे। सोमवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में चिकित्सकों व तकनीकी विशेषज्ञों को प्रशिक्षित भी किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद संबंधित अस्पतालों में इनकी तैनाती की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि मंडलीय जिला चिकित्सालय में 80, 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया में 40 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज, तरवां, लाटघाट और कोल्हूखार जहानागंज में 12-12 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिसके संबंध में शासन से स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही संबंधित अस्पतालों में आक्सीजनयुक्त बेड व आइसीयू वार्ड की स्थापना हो जाएगी। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। सक्रिय होने के बाद चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कर दी जाएगी। इन स्थानों पर आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए आक्सीजन प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव है।

chat bot
आपका साथी