अस्पताल कर्मचारियों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात ईएमओ की जांच रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:35 PM (IST)
अस्पताल कर्मचारियों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
अस्पताल कर्मचारियों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

जासं, बलिया: जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात ईएमओ की जांच रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने और किट उपलब्ध करवाने की मांग की। वहीं अस्पताल परिसर में मरीजों के बेरोकटोक घूमने पर भी रोक लगाने की मांग की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है इससे संक्रमण का बढ़ गया है। संक्रमण रोकने के ठोस उपाय न किये जाने से चिकित्सकों व कर्मचारियों में भय व्याप्त है। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन से मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को प्रवेश देने की बात भी उठाई। कहा कि अस्पताल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है।

chat bot
आपका साथी