गरीबों के लिए अस्पताल व स्कूल का तोहफा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार डा. फ्रैंक इस्लाम ने सोमवार को अपने पैतृक गांव कौरागहनी में फ्रैंक इस्लाम एंड डिबी इस्लाम हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:02 AM (IST)
गरीबों के लिए अस्पताल व स्कूल का तोहफा
गरीबों के लिए अस्पताल व स्कूल का तोहफा

आजमगढ़ : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार डा. फ्रैंक इस्लाम ने सोमवार को अपने पैतृक गांव कौरागहनी में फ्रैंक इस्लाम एंड डिबी इस्लाम हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को एक बेहतर मेडिकल सुविधा दिलाने के उद्देश्य से यहां हेल्थ क्लीनिक खोली गई है। इसमें गरीबों के बेहतर सुविधा के लिए अमेरिका के डाक्टर सहयोग करेंगे। यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े यही मेरी कोशिश है। उनके भाई डा. शाह इस्लाम ने कहा कि अस्पताल में हर सुविधा दी जाएगी। इसके बाद डा. इस्लाम गांव के उस मदरसे स्कूल में गए जहां 1953 में उनका दाखिला हुआ था। मदरसे के मौलवी ने उनके दाखिले रजिस्टर को दिखाया। उन्होंने मदरसे का खस्ताहाल देखकर तत्काल पंखे वाला लाइट की व्यवस्था कराने को कहा। वहीं सांसद नीलम सोनकर के प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद सोनकर ने कहा कि मदरसे के लिए फ्रैंक इस्लाम के नाम से सांसद के माध्यम से भारत सरकार से मांग करूंगा कि इस मदरसे को धन मुहैया कराया जाए। इसके बाद फ्रैंक इस्लाम ने गांव में ही उनके माता कमरुलनिशा के नाम से एक विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय गांव के गरीब व असहाय बच्चों के लिए है। इस अवसर पर फ्रैंक इस्लाम के प्रतिनिधि तौकीर शेरवानी, शफात अहमद, डा. शदीक, डा. साहिन इस्लाम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी