देवारा खास में आग से दर्जनों आशियाने राख

रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा के सर्वजीत पुरव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:31 PM (IST)
देवारा खास में आग से दर्जनों आशियाने राख
देवारा खास में आग से दर्जनों आशियाने राख

जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) : रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा के सर्वजीत पुरवा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। अग्निकांड में गरीबों की करीब एक दर्जन मंडइयां जल गईं। एक झटके में गरीब खुले आसमां के नीचे रहने को मजबूर हो गए। अग्निकांड में करीब 50 हजार से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई गई है। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन गरीबों को कोई फायदा नहीं हुआ। तेज हवाओं के बीच मंडइयों से उठ रही ऊंची-ऊंची लपटों के सामने ग्रामीण छाती पीटने, रोने-बिलखने से ज्यादा कुछ नहीं कर सके।

देवाराखास राजा के सर्वजीत के पुरवा निवासी रामनयन की मंडई में दोपहर करीब दो बजे धुआं उठता हुआ लोगों को नजर आया। ग्रामीण कुछ समझ पाते धुंआ आग की लपटों में तब्दील हो गया। ग्रामीण बुझाने को दौड़े, लेकिन तेज हवाएं उनकी राह में रोड़ा अटका दिया। हवाओं के झोकों के कारण मंडई की आग आस-पास की कई मंडइयों को अपनी चपेट में ले लिया। सत्यनारायण, चंद्रिका, रामनयन, मनोज मल्लू, नंदू, छेदी और उदयभान सहित कई लोगों की आवासीय मंडइया जलकर खाक हो गई। अग्निकांड में गरीबों की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई। आटा की चक्की, इंजन, क्रशर समेत करीब 50 हजार रुपये का सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और रौनापार थाने को भी सूचना दी, लेकिन आग बुझने तक मौके पर कोई नहीं पहुंच पाया। अपने आशियाने को जलता देख लोग रोते बिलखते रहे। शाम तक उनके यहां राजस्व विभाग से कोई जिम्मेदार पहुंच नहीं पाया था।

chat bot
आपका साथी