ईमानदारी, लौटा दिया मोबाइल व बैग

जागरण संवाददाता आजमगढ़ एंबुलेंस 108 के कर्मचारियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। चालक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:38 PM (IST)
ईमानदारी, लौटा दिया मोबाइल व बैग
ईमानदारी, लौटा दिया मोबाइल व बैग

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : एंबुलेंस 108 के कर्मचारियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। चालक विपिन शुक्ला उनके साथ कपींद्र कुमार रविवार शाम एंबुलेंस पर ड्यूटीरत थे। उन्हें बाईपास के निकट बैठौली गांव के निकट रोड एक्सीडेंट का मैसेज मिला तो दोनों ही कर्मचारी पलक झपकते मौके पर जा पहुंचे। वहां राकेश कुमार नामक युवक घायल अवस्था में अचेत पड़े थे। दोनों ही कर्मचारी आनन-फानन में उन्हें लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराए। राकेश का बैग व मोबाइल अपने पास सुरक्षित रख लिए। सोमवार को राकेश के स्वजन पहुंचे तो उन्हें बैग व मोबाइल लौटाया। राकेश के अभिभावक अनिल कुमार ने कहाकि लोगों में ईमानदारी अब भी बरकरार है। दोनों कर्मचारी चाहते तो घायल के अचेतावस्था का लाभ उठाकर मोबाइल व बैग रख भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

chat bot
आपका साथी