विदेश की यात्रा के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन अनिवार्य

-सतर्कता -कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मरीजों को लेकर जिला प्रशासन अलट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:25 PM (IST)
विदेश की यात्रा के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन अनिवार्य
विदेश की यात्रा के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन अनिवार्य

-सतर्कता ::::

-कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मरीजों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

- वारंटाइन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर होगी दंडनीय कार्रवाई

- प्रथम डोज लग गया हो तो दूसरा डोज भी समयानुसार अवश्य लगवाएं

जागरण संवाददाता,आजमगढ़: कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते हुए मरीजों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि विदेश से यात्रा करके आए हुए व्यक्ति यात्रा के बाद 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहें और अपना व अपने परिवार की कोविड की जांच अवश्य करवाएं। होम क्वारंटन के निर्देशों का उलंघन करने पर प्रशासन दंडनीय कार्रवाई करेगा।

डीएम ने यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कमांड कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगवाएं। यदि प्रथम डोज लग गया हो तो द्वितीय डोज भी समयानुसार अवश्य लगवा लें। बताया कि कोविड-19 का टीकाकरण होने पर व्यक्ति को कोविड-19 का संक्रमण होने के बाद भी गंभीर अवस्था नहीं होती है। उन्होंने जनमानस से कहाकि मास्क पहनें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं एवं शारीरिक दूरी का पालन करें, अपने घरों के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, अपने मोहल्ला और गांव में किसी भी ऐसे व्यक्ति जो विदेश से यात्रा कर के आएं हों या ऐसे व्यक्ति जिसे कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार का लक्षण ( सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार) हो तो उसकी सूचना ग्राम प्रधान,आशा,आंगनबाड़ी के माध्यम से बीडीओ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व एसडीएम को अवश्य अवगत कराएं। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, डीडीसी मधुसूदन दूबे, डिप्टी सीएमओ डा. वाइके राय, डा. एके सिंह,एसआइसी डा. अनूप सिंह, डीपीओ मनोज कुमार मौर्य, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, बीएसए अतुल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी