महाहिम जानेंगी तपेदिक के शिकार बच्चों का हाल

- आगमन - नवंबर के प्रथम सप्ताह में राज्यपाल के आने की प्रबल है संभावना -टीबी से ग्रसित बच्चो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:25 PM (IST)
महाहिम जानेंगी तपेदिक के शिकार बच्चों का हाल
महाहिम जानेंगी तपेदिक के शिकार बच्चों का हाल

- आगमन

- नवंबर के प्रथम सप्ताह में राज्यपाल के आने की प्रबल है संभावना

-टीबी से ग्रसित बच्चों के सेहत को लेकर हमेशा रहती हैं खासा गंभीर

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : महामहिम आंनदी बेन पटेल तपेदिक से जूझ रहे बच्चों से मिलकर पुचकारेंगी। उनके आगमन की तैयारियों के ²ष्टिगत मंडलीय जिला अस्पताल में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अस्पताल परिसर, पार्क, वार्डों की साफ-सफाई, भवनों के रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि, उनका कोई अधिकृत कार्यक्रम अभी नहीं आया है।

राज्यपाल आनंदी पटेल का जिले में नवंबर के प्रथम सप्ताह में आगमन प्रस्तावित है। चूंकि महामहिम को टीबी से जूझ रहे बच्चों के प्रति ज्यादा स्नेह रखती हैं। ऐसे में स्वास्थ प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर अलर्ट है। आला अधिकारी समय-समय पर तैयारियों की मानीटरिग करना शुरू कर दिए हैं। जिला अस्पताल स्थित टीबी क्लीनिक की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टीबी के नोडल अधिकारी डा. परवेज अख्तर खुद तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 201 बच्चे टीबी रोग से ग्रसित हैं। जिसे सामाजिक संगठन, रेडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सहित अन्य सम्मानित लोगों ने गोद लिया हुआ है। टीबी विभाग के अधिकारी जिले में गोद लिए बच्चों को फोन से उनका हाल-चाल और दवा के बारे में जानकारी ले रहे है। उन्हें महामहिम के कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए भी कह रहे है। शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक ब्लाक पर लोगों को सूचित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन मरीजों ने दवा बीच में ही छोड़ दी है, वे जिला अस्पताल स्थित टीबी क्लीनिक पर एक बार जांच कराकर फिर से इलाज शुरू करें। टीबी की सभी प्रकार की जांच ब्लाक के सीएचसी एव पीएचसी सहित जिला अस्पताल में निश्शुल्क है।

chat bot
आपका साथी