रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

--प्रशासन की व्यवस्था - सुबह नौ से रात नौ बजे तक वाट्सएप नंबर पर देनी होगी रिपोर्ट - अब ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:17 PM (IST)
रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

--प्रशासन की व्यवस्था :::

- सुबह नौ से रात नौ बजे तक वाट्सएप नंबर पर देनी होगी रिपोर्ट

- अब जिला अस्पताल के सीएमएसडी स्टोर पर मिलेगा इंजेक्शन जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कोविड-19 से संक्रमित गंभीर अवस्था के रोगियों में औषधि इंजेक्शन रेमडेसिविर 100 मिली ग्राम की मरीज की पात्रता का निर्धारण किया गया है। जिस मरीज को इंजेक्शन की आवश्यकता है, वह स्वयं या उनके अविभावक हेल्पलाइन नंबर पर सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक संपर्क स्थापित करेंगे एवं अपनी कोविड-19 से संबंधित वांछित रिपोर्ट वाट्सएप नंबर 7307416120 पर उपलब्ध कराएंगे।

डीएम ने बताया रेमडेसिविर की पात्रता निर्धारित कर उपलब्धता भी सुनिश्चित कर दी गई है। इंजेक्शन रेमडेसिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन सीएमएसडी स्टोर (ट्रामा सेंटर के बगल) मंडलीय जिला चिकित्सालय हर्रा की चुंगी में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी