40 लिपिकों के स्थानांतरण पर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन

-भरी हुंकार -कार्य बहिष्कार के बाद सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे -स्थानांतरण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:21 PM (IST)
40 लिपिकों के स्थानांतरण पर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
40 लिपिकों के स्थानांतरण पर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन

-भरी हुंकार :::

-कार्य बहिष्कार के बाद सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे

-स्थानांतरण नीति के खिलाफ तबादला निरस्त करने की मांग की

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: स्वास्थ्य विभाग के लिपिक संवर्ग के 40 कार्मिकों का स्थानांतरण गैर जिले में किए जाने से यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने हुंकार भर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल चौहान के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्यकर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे और सीएमओ कार्यालय के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती और अवैधानिक तरीके से किए गए स्थानांतरण को निरस्त नहीं किया जाता तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के समर्थन में अन्य संवर्ग कुष्ठ, एलटी, स्वास्थ्यकर्ता संवर्ग के पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने भी पूरे सहयोग की बात कही। धरने में सुरेंद्र नाथ मिश्र, रामप्रसाद सिंह, सुनेत कुमार राय, विनोद कुमार सिंह, ओमप्रकाश, रामजतन मौर्या, मनोज कुमार यादव, वसीम हैदर आदि थे।

-------------

प्रमुख मांगें:::

-स्थानांतरण नीति के खिलाफ किया गया स्थानांतरण निरस्त किया जाए।

-दिव्यांग, जिन कर्मचारियों के आश्रित द्वियांग हैं और जिनकी दांपत्य नीति के तहत तैनाती है, उनका स्थानांतरण रोका जाए।

-लिपिक संवर्ग के जो कर्मचारी दो साल के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनका तबादला रोका जाए।

-गंभीर बीमारी से ग्रसित लिपिक संवर्ग कर्मचारियों का स्थानांतरण रोका जाए।

-अगल-बगल के जिलों के अलावा 200 से 500 किमी दूर जिले में किए गए स्थानांतरण पर विचार किया जाए।

chat bot
आपका साथी