कोरोना जांच को गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) शासन द्वारा कोविड-19 मरीजों की जांच कर उन्हें चिि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:01 PM (IST)
कोरोना जांच को गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम
कोरोना जांच को गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : शासन द्वारा कोविड-19 मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सा मुहैया कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर जहानागंज की टीम मंगलवार की सुबह कनैला में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए कैंप लगाने पहुंची। इस दौरान गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मेवाती देवी, प्रदीप राजभर, अमलेश पांडेय, इंद्रेश मिश्रा, रामवृक्ष राजभर, विवेकानंद पांडेय सहित कुल 25 लोगों का सैंपल लिया गया। वहीं खुदवल ग्राम सभा के आठ लोग भी जांच के लिए सैंपल दिए। इसके बाद स्वास्थ्य टीम क्षेत्र के अकबेलपुर गांव में कैंप लगाकर 16 लोगों का सैंपल लिया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रपानपुर की चिकित्सा अधिकारी डॉ रक्शा मुमताज ने कहा कि एंटीजन किट की जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। आरटी पीसीआर जांच के लिए सभी सैंपल जिला अस्पताल भेजा जाएगा। वहां से जांच के लिए चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। दो से तीन दिन में पूरीे रिपोर्ट आ जाएगी। स्वास्थ्य में चिकित्सा अधिकारी डॉ रक्शा मुमताज के साथ फार्मासिस्ट एसपी राय, लैब असिस्टेंट जितेंद्र कुमार व हवलदार यादव, नान मेडिकल असिस्टेंट ज्ञानेंद्र सिंह, बेसिक हेल्थ वर्कर चंद्र प्रकाश पांडेय, नीलम सिंह, आशा संगिनी, गीता यादव, आशा कार्यकर्ता रागिनी पांडेय तथा राधिका मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी