मतगणना ट्रेनिग से लौटने के बाद प्रधानाध्यापक की मौत

जागरण संवाददाता मार्टीनगंज (आजमगढ़) दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर गांव निवासी एवं प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 05:57 PM (IST)
मतगणना ट्रेनिग से लौटने के बाद प्रधानाध्यापक की मौत
मतगणना ट्रेनिग से लौटने के बाद प्रधानाध्यापक की मौत

जागरण संवाददाता, मार्टीनगंज (आजमगढ़): दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर गांव निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय हैदराबाद के प्रधानाध्यापक शिवाश्रय यादव (53) की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। वह उसी दिन ठेकमा ब्लाक से मतगणना की ट्रेनिग लेकर लौटे थे। रात में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फूलपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेड खाली न होने की बात कहकर लौटा दिया गया। उसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि उनकी मौत हो गई।

इससे पहले 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के बाद घर लौटे और उसी समय से तबीयत खराब चल रही थी। बुखार, खांसी, सर्दी से परेशान थे, लेकिन जांच नहीं कराई। परिवार वालों के अनुसार 29 अप्रैल को मतगणना ट्रेनिग लेकर शाम पांच बजे घर पहुंचे तो सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उनकी पत्नी की मौत छह वर्ष पहले ही हो चुकी है। वृद्ध पिता और तीन बच्चों के वही सहारा थे। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह का कहना है कि मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। विभाग द्वारा जो भी सहायता होगी उसे परिवार तक पहुंचाया जाएगा। व्यक्तिगत रूप से भी उनके परिवार के साथ हर समय मदद के लिए तैयार रहूंगा।

chat bot
आपका साथी