हर घर में जाना है, कुपोषण को भगाना है

आजमगढ़ : सठियांव विकास खंड कार्यालय से गुरुवार को सुपोषण स्वास्थ्य मेला रैली निकाली गई। इसमे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:04 AM (IST)
हर घर में जाना है, कुपोषण को भगाना है
हर घर में जाना है, कुपोषण को भगाना है

आजमगढ़ : सठियांव विकास खंड कार्यालय से गुरुवार को सुपोषण स्वास्थ्य मेला रैली निकाली गई। इसमें एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा व सहायिकाओं ने सहभागिता की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली ब्लाक कार्यालय से होते हुए सठियांव बाजार के रास्ते चीनी मिल, रेलवे स्टेशन आदि का भ्रमण करते हुए लोगों को सुपोषण व स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान कार्यकर्ता 'हर घर में जाना है कुपोषण दूर भगाना है, अब हमने ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है' आदि नारे लगाते हुए चल रहीं थीं। रैली सठियांव-जहानागंज मार्ग होते हुए पुन: ब्लाक पर आकर समाप्त हुई। रैली में लोगों को स्वच्छता व कुपोषण मिटाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवेश प्रजापति, डा. अखिलेश चौहान, अलीम अख्तर, एडीओ पंचायत वीरेंद्र राय, ऊषा, आशा चौहान, शबाना, सुभावती, यास्मीन, सरिता, मन्ना यादव, मनीषा, अमरौती, किरण आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी