प्रेम-प्रसंग में मदद करना पड़ गया जान पर भारी

-राजफाश -मिर्चा गांव में आजम हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार -युवक को बुलाने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:40 PM (IST)
प्रेम-प्रसंग में मदद करना पड़ गया जान पर भारी
प्रेम-प्रसंग में मदद करना पड़ गया जान पर भारी

-राजफाश ::::::

-मिर्चा गांव में आजम हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार

-युवक को बुलाने के लिए किसी दूसरे से कराया था फोन

जागरण संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़): पुलिस ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव में हुई युवक की हत्या का मंगलवार को राजफाश किया। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उसमें पता चला कि आजम प्रेम-प्रसंग में अपना मोबाइल देकर मदद करता था। उसी ने दोनों की दोस्ती भी कराई थी। यही बात लड़की के भाई को नागवार लगी थी।

क्षेत्र के मिर्चा गांव के सिवान में 10 सितंबर को सुबह युवक का शव पाया गया था। उसकी शिनाख्त गांव के ही आजम के रूप में की गई थी। मृतक के चाचा अनवारुल ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अनसुलझे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो सफलता हाथ लग गई। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह की टीम ने फरहाबाद मोहल्ले के मो. फैसल को शेरपुर तिराहा से मंगलवार को दिन में 1.25 बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने घटना में प्रयुक्त गमछा व आजम से छीनी गई मोबाइल बरामद करा दी, साथ ही घटना में शामिल दो अन्य का भी नाम बताया। उसके बाद पुलिस ने उसके मित्र फरहाबाद के ही रहने वाले मो. सैफ व मो. जुल्करनैन को भी रात पौने 10 बजे फरिहां चौराहे से गिरफ्तार कर चालान किया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि आजम को घटनास्थल पर बुलाने के लिए दूसरे से फोन कराया गया था।

chat bot
आपका साथी