छात्राओं के रेस्टोरेंट में मेहमानों ने उठाया व्यंजनों का लुत्फ

जागरण संवाददाता दीदारगंज (आजमगढ़) क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:52 PM (IST)
छात्राओं के रेस्टोरेंट में मेहमानों ने उठाया व्यंजनों का लुत्फ
छात्राओं के रेस्टोरेंट में मेहमानों ने उठाया व्यंजनों का लुत्फ

जागरण संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़): क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश में शनिवार को खुशनुमा माहौल था।गृह विज्ञान परास्नातक की छात्राओं ने रेस्टोरेंट का संचालन किया, तो मेहमानों ने पहुंचकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

गृह विज्ञान विभाग पाठ्यक्रम के तहत पोषण रेस्टोरेंट का संचालन गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता प्रियंका मिश्रा, रेखा यादव एवं मरियम अख्तर के निर्देश में किया गया। इसका उद्घाटन संस्था के प्रबंधक कृष्णकांत मिश्र ने फीता काटकर किया और आगंतुकों संग पहुंचकर रेस्टोरेंट का अवलोकन किया। मेंहमानों ने मीनू बुक से आर्डर दिया, तो टेबल पर मनचाहे व्यंजन पहुंच गए।अतिथियों ने छात्राओं द्वारा तैयार व्यंजनों का लुत्फ उठाया।कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं की पाक कला का प्रदर्शन होता है। भविष्य में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पोषण रेस्टोरेंट के माध्यम से अपनी आजीविका सम्मानित ढंग से चला सकती हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य डा. धीरेंद्र कुमार मिश्र, डा. आरएसएन त्रिपाठी, छोटेलाल चतुर्वेदी, मुन्ना सिंह, आलोक शुक्ला, रामचंद्र मिश्र, अलमिना उस्मान, प्रतिमा आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी