राज्यपाल का हेलीकाप्टर चक्रपानपुर में उतारने की तैयारी

-कवायद -डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण -सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:18 PM (IST)
राज्यपाल का हेलीकाप्टर चक्रपानपुर में उतारने की तैयारी
राज्यपाल का हेलीकाप्टर चक्रपानपुर में उतारने की तैयारी

-कवायद::::

-डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

-सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जिले में एक नवंबर से सात नवंबर के बीच संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई हैं। तैयारियों की कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में हेलीपैड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

शासन स्तर से मिली सूचना के अनुसार राज्यपाल के आगमन को लेकर कोटवा स्थित सर्किट हाउस से लेकर कलेक्ट्रेट तक सड़कों का चमकाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। संभावना है कि कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। आंगनबाड़ी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मिल सकती हैं। इस बात की भी पूरी संभावना है कि इटौरा चंडेश्वर स्थित मंडलीय कारागार का भी निरीक्षण करेंगी। हालांकि अभी प्राटोकाल नहीं आया है लेकिन शासन से दी गई सूचना के आधार पर प्रशासन की तरफ से हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी