कोटेदारों का बीमा कराए सरकार

लालगंज (आजमगढ़) तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने बीमा कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:04 PM (IST)
कोटेदारों का बीमा कराए सरकार
कोटेदारों का बीमा कराए सरकार

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़) : तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने बीमा कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर हमने उपभोक्ताओं को खाद्यान्न दिया।इसके बाद भी सरकार ने कोटेदारों की लंबित मांगों पर कोई विचार नहीं किया।

कोटेदारों ने 50 लाख रूपये बीमा, कमीशन तीन सौ रुपये प्रति क्विटल करने या 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की। इस अवसर पर महेंद्र यादव, पुष्पराज सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अमरजीत सिंह, हरबंश मिश्रा, गीता सिंह,अशोक, राजेश, छेदी यादव, बैजनाथ पाल, रामआश्रय, रामसमुझ राम, कलामुद्दीन, अब्दुल कयूम, पदम सिंह, सीताराम सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, रामनवल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी