शिक्षकों के स्वजन को 50-50 लाख मुआवजा दे सरकार

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को भंवरनाथ स्थि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 04:37 PM (IST)
शिक्षकों के स्वजन को 50-50 लाख मुआवजा दे सरकार
शिक्षकों के स्वजन को 50-50 लाख मुआवजा दे सरकार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को भंवरनाथ स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेश राय की अध्यक्षता में हुई। संगठन के प्रदेश महामंत्री शेषनाथ मिश्र ने शासन से मांग की है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले जिन शिक्षकों की कोरोना से मौत हुई, उनके स्वजन को 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले बहुत से अध्यापकों की कोविड-19 के संक्रमण से मौत हो गई है, जिनके स्वजन को सरकार तत्काल मुआवजा दे। कहाकि मतगणना कार्य में भी अध्यापकों की ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे बहुत से लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। अंत में चुनावी ड्यूटी के बाद कोरोना से मृत शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई है। संचालन जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी ने किया। बालकेश दुबे, सुनील राय, रविशंकर लाल, अमित गुप्ता थे।

chat bot
आपका साथी