शासन ने खोला प्रधानमंत्री आवास योजना का साइट

= एक बार फिर - सठियांव में क्रियान्वयन ठीक से न होने पर छलावा साबित हो रही योजना - पात्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:48 PM (IST)
शासन ने खोला प्रधानमंत्री आवास योजना का साइट
शासन ने खोला प्रधानमंत्री आवास योजना का साइट

= एक बार फिर

- सठियांव में क्रियान्वयन ठीक से न होने पर छलावा साबित हो रही योजना

- पात्र लाभ पाने को ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों का काट रहे चक्कर जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासन ने एक बार फिर आनलाइन पंजीकरण कराने के लिए साइट खोल दिया है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन ठीक से न होने के कारण योजना छलवा साबित हो रही है। पात्र ग्रामीण योजना का लाभ पाने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों का चक्कर काट रहे हैं। योजना के बारे में आधी-अधूरी जानकारी के चलते आवास योजना सठियांव क्षेत्र में अमली जामा पहनाने के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। खंड विकास क्षेत्र सठियांव में कुल 84 ग्राम पंचायत हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद के पात्रता की जांच की जाएगी। तत्पश्चात उन्हें योजना से लाभान्वित किया जायेगा। सरकार शासन की मंशा के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना से गांव-गांव घर घर तक पहुंचने का कार्यक्रम चल रहा है। बावजूद इसके ग्रामीण जनता इससे पूरी तरह अनभिज्ञ है। पहले रजिस्ट्रेशन करना, जिनका रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हीं को योजना से लाभान्वित किया जा सकता है। क्षेत्र में लाभान्वित करने के लिए सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान को मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिम्मेदारियों का निर्वहन पात्रों का हो पायेगा अथवा नहीं। हर गांव में कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ लेकिन अभी काफी लोग रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं। इसीलिए शासन ने साइड खोल रखा है। ताकि लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभ दिया जाए। खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि योजना का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे जिसके लिए सरकार ने पुन: साइड खोल रखी है। इसलिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं, कर्मचारियों की अलग से साइड है। जिस पर वह रजिस्ट्रेशन करते हैं। वहीं जनसेवा केंद्र पर पहुंचकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा है।

chat bot
आपका साथी