सड़क के गड्ढे में डूब रहा सरकार का दावा

सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा ग्रामीण क्षेत्रों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:28 PM (IST)
सड़क के गड्ढे में डूब रहा सरकार का दावा
सड़क के गड्ढे में डूब रहा सरकार का दावा

जागरण संवाददाता, अतरौलिया (आजमगढ़): सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ता नजर आ रहा है। अतरौलिया से सिकंदरपुर होते हुए जहांगीरगंज जाने वाले मुख्य सड़क का हाल यह है की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। उसमें बारिश का पानी भर जाने से स्थिति और भी खराब हो गई है। यह सड़क अंबेडकर नगर, बस्ती, संतकबीरनगर तथा गोरखपुर जिलों को जोड़ती है।क्षेत्र के तमाम बड़े विद्यालय इसी रास्ते पर हैं। सैकड़ों छात्रों का प्रतिदिन आना-जाना होता है।

पांच साल पहले ही एक करोड़ 70 लाख की लागत से तैयार इस सड़क का लोकार्पण तत्कालीन भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने किया था। देवारापट्टटी गांव के पास बीच सड़क तालाब सरीखा दिखता है।अक्सर लोग इसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

कनैला गांव के मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक शंभू सिंह द्वारा इस समस्या के बाबत उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया है। लेखपाल इस पर रिपोर्ट भी लगा चुके हैं, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी