दो घरों से नकदी समेत लाखों का माल पार

जागरण संवाददाता पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के सुम्माडीह गांव में बुधवार की रात को चो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:53 AM (IST)
दो घरों से नकदी समेत लाखों का माल पार
दो घरों से नकदी समेत लाखों का माल पार

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़) : पवई थाना क्षेत्र के सुम्माडीह गांव में बुधवार की रात को चोर दो घरों से नकदी समेत लाखों रुपये के कीमती सामान उठा ले गए। एक ही रात दो घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत है। पीड़ित गृह स्वामियों की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सुम्माडीह गांव निवासी पंकज सिंह पुत्र शशिकांत सिंह के परिवार के लोग बुधवार की रात घर में सो रहे थे। उनके घर के बगल में ही शौचालय बना है। रात को शौचालय की छत पर चढ़कर चोर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखे 30 हजार रुपये, सोने की सिकड़ी, हार, झुमका, मांग टीका, चांदी के पायजेब, कपड़ा समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। चोरी की दूसरी घटना इसी गांव के सुधीर कुमार सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह के घर हुई। चोरों ने आलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखा 19 हजार रुपये, सोने की दो सिकड़ी, अंगूठी, दो जोड़ी झुमका, कान का टप्स, मांग टीका, चांदी के करधन, पायल, कपड़ा समेत अन्य सामान समेत ले गए। रात में करीब दो बजे सुधीर के परिवार के एक व्यक्ति की नींद खुली तो घर में सामान बिखरा देख सन्न रह गए। चोरी की खबर पाकर रात में ही पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। पंकज ने चोरी हुए सामान की कीमत तीन लाख व सुधीर ने चार लाख रुपये बताया है।

chat bot
आपका साथी