सोना-चांदी संग वाहन के शौकीन हैं 'निरहुआ'

आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ टड़वा सौरी पोस्ट-बसेवा जखनिया गाजीपुर के निवासी हैं। शपथ पत्र के अनुसार लंबित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है। ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया वह भी शून्य है। तथा वित्तीय वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:19 AM (IST)
सोना-चांदी संग वाहन के शौकीन हैं 'निरहुआ'
सोना-चांदी संग वाहन के शौकीन हैं 'निरहुआ'

जासं,आजमगढ़: लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' टड़वा, सौरी, पोस्ट-बसेवा, जखनिया गाजीपुर के निवासी हैं। शपथ पत्र के अनुसार लंबित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है। ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, वह भी शून्य है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इनकी आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शायी गई आय 47,51,995 रुपये है।

चल संपत्ति 4.60 करोड़ रुपये की है तो अचल स्वअर्जित संपत्ति की क्रय कीमत 3,08,14,090 रुपये है। स्वअर्जित संपत्ति की अनुमानित बाजार कीमत 3.45 करोड़ है। विरासत संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत 1,09,66,857 रुपये है। इसी प्रकार देयताओं के अंतर्गत बैंक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य से कुल ऋण 54,15,364 रुपये है। इनके पास 84 लाख रुपये का रेंज रोवर (मॉडल-2016) वाहन है जिसकी वर्तमान कीमत 42 लाख रुपये और 29 लाख रुपये कीमत की फार्चूनर दर्शायी गई है। दिनेश लाल यादव जेवर के शौकीन हैं। पत्नी से अधिक जेवर इनके पास है। आठ लाख रुपये का सोना और 30 हजार रुपये कीमत के चांदी के जेवर हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट वर्ष 1997 (वेस्ट बंगाल काउंसिल हायर सेकेण्डरी एजुकेशन से) है। शपथपत्र में पत्नी व बच्चों का भी जिक्र किया है हालांकि पत्नी का नाम नहीं दिया पर बच्चों के नाम का उल्लेख किया है।

chat bot
आपका साथी