गन्ना किसानों की समस्या पर पूछताछ

जागरण संवाददाता अतरौलिया (आजमगढ़) चीनी मिल के महाप्रबंधक डीपी सिंह एवं मुख्य गन्ना अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:52 PM (IST)
गन्ना किसानों की समस्या पर पूछताछ
गन्ना किसानों की समस्या पर पूछताछ

जागरण संवाददाता, अतरौलिया (आजमगढ़) : चीनी मिल के महाप्रबंधक डीपी सिंह एवं मुख्य गन्ना अधिकारी डा. विनय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के अतरैठ, अतरौलिया, बूढ़नपुर, मदियापार आदि गन्ना केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मौजूद किसानों से उनकी समस्या पूछी।

महाप्रबंधक ने बताया कि चार-पांच दिनों से चीनी मिल को पर्याप्त गन्ना नहीं मिलने के कारण मिल बार-बार नोकेन हो जा रही है इसलिए स्थलीय निरीक्षण कर अवशेष गन्ना के विषय में जानकारी प्राप्त की गई है। किसानों को जागरूक किया गया है कि चीनी मिल को आपूर्ति करने वाले गन्ने को अपने नजदीकी गन्ना केंद्रों पर भेज दें, क्योंकि इस पेराई सत्र के लिए समय से गन्ना न मिलने पर चीनी मिल बंद कर दी जाएगी। इस समय चीनी मिल के सारे गन्ना क्रय केंद्र पर मुक्त खरीद की जा रही है। मुख्य गन्ना अधिकारी ने किसानों से कहा कि जिस भी किसान के पास अगेती प्रजाति का गन्ना है वह बीज के लिए सुरक्षित रखें।

chat bot
आपका साथी