दुकान पर ग्राहकों को दूर से दें सामान, न लगने दें भीड़

--जागरूकता -दुकानदार व ठेले वाले मास्क अवश्य पहनें सैनिटाइजर का प्रयोग करें -रिक्शा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:58 PM (IST)
दुकान पर ग्राहकों को दूर से दें सामान, न लगने दें भीड़
दुकान पर ग्राहकों को दूर से दें सामान, न लगने दें भीड़

--जागरूकता :::

-दुकानदार व ठेले वाले मास्क अवश्य पहनें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें

-रिक्शा व आटो चालक सीटों पर निर्धारित संख्या में ही बठाएं यात्री

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : डीएम राजेश कुमार ने कहा कि सभी दुकानदार एवं ठेले वाले मास्क अवश्य पहनें। सैनिटाइजर का प्रयोग बराबर करते रहें। प्रत्येक घंटे पर अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोएं। कहा कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों को दूर से ही सामान दें और दुकानों पर भीड़ न लगने दें। कहा कि सभी लोग सजग एवं सतर्क रहकर ही कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी रिक्शे वाले एवं आटो चालक सीटों पर निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बैठाएं और अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर अपनी जांच सरकारी अस्पतालों कराएं। दवाएं एवं जांच मुफ्त में उपलब्ध है।

--------कोविड कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर दें सूचना

डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोई भी व्यक्ति जीजीआइसी में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर-18008896734 पर संपर्क कर सकता है। गैर प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना भी दे सकता है। साथ ही लैंड लाइन नंबर- 05462-356039, 356040, 356041, 356044 पर भी संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी