सर्पदंश से बालिका की मौत, परिवार में कोहराम

= उत्तरगावा गांव - बारिश में चहुंओर पानी-पानी होने से घरों में घुस रहे सांप - सतर्कता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:54 PM (IST)
सर्पदंश से बालिका की मौत, परिवार में कोहराम
सर्पदंश से बालिका की मौत, परिवार में कोहराम

= उत्तरगावा गांव

- बारिश में चहुंओर पानी-पानी होने से घरों में घुस रहे सांप

- सतर्कता से बचेगी जान, हादसा हो तो पहुंचे सरकारी अस्पताल जागरण संवाददाता बिद्रा बाजार (आजमगढ़) : जहरीले सांप के काटने से एक बालिका की मौत हो गई। सर्पदंश की जानकारी होते ही स्वजन बालिका को लेकर अस्पताल भागे। वहां पहुंचने से पूर्व ही बालिका की सांसें कमजोर पड़ गईं थी। अकाल मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव निवासी सबिदर यादव की पुत्री सेजल मंगलवार की शाम सूखने के लिए डाले गए कपड़े उतारकर घर में कमरे में रखने गई थी। वहां पहले से बैठे सांप ने बालिका को डंस लिया। बिटिया की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो सांप दिख गया। घबराए परिवार के लोग उसे लेकर आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने बिटिया को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पीड़ित बालिका की माता मनसा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था। सेजल के पिता सविदर मुंबई में काम करते हैं। वह एक भाई रितेश तथा तीन बहनें रितु, मुस्कान में दूसरे नंबर की थी। बुधवार की सुबह पुलिस को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई थी। ग्रमीणों का कहना है कि आए दिन घरों में सांप निकल रहे हैं। बाहर कहीं ठौर नहीं मिलने पर सांपों के लिए रिहाइशी मकान में ठिकाना बना है। ऐसे में सतर्कता बरतने से ही जान बचाना संभव हो सकता है। हालांकि सरकार ने एंटी स्नेक वेनम की अस्पतालों में मुफ्त इंतजाम किए हैं। लोगों को चाहिए कि सरकारी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं। चौकी प्रभारी गंभीरपुर सतीश यादव ने बताया की पुलिस मौके पर गई थी। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

chat bot
आपका साथी