मंदिरों में आज मिलेगा गंगोत्री का गंगा जल

- सहूलियत - भंवरनाथ सहित पांच स्थानों पर शिविर लगाएगा डाक विभाग - मऊ के डाकघरों में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:34 PM (IST)
मंदिरों में आज मिलेगा गंगोत्री का गंगा जल
मंदिरों में आज मिलेगा गंगोत्री का गंगा जल

- सहूलियत :::

- भंवरनाथ सहित पांच स्थानों पर शिविर लगाएगा डाक विभाग

- मऊ के डाकघरों में भी बनाई गई उपलब्ध कराने की व्यवस्था जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : सावन में भक्तों की इच्छा पूरी करने के लिए डाक विभाग ने भी अपने स्तर से तैयारी कर ली है। अगर आप गंगा से दूर जिलों में रहते हैं और घर में गंगा जल नहीं है, तो चिता की कोई बात नहीं है।गंगा जल से शिव का जलाभिषेक करने की आपकी इस मुराद को पूरी करेगा डाक विभाग। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में विभाग की ओर से शिविर लगाकर गंगोत्री का गंगा जल उपलब्ध कराया जाएगा। मऊ जिले में डाकघरों से वितरण होगा।

प्रवर अधीक्षक डाकघर योगेंद्र मौर्य ने बताया कि हर सोमवार प्रधान डाकघर, भंवरनाथ मंदिर, भैरोनाथ धाम, दुर्वासा धाम, दत्तात्रेय मंदिर के अलावा मऊ जिले के प्रधान डाकघर एवं वहां के हनुमान मंदिर परिसर में विशेष काउंटर खोलकर गंगोत्री के गंगाजल की बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त आजमगढ़ के अतरौलिया, महराजगंज, लालगंज, सगड़ी, फूलपुर तथा निजामाबाद के डाकघरों में भी गंगाजल की बिक्री की जाएगी।इसके लिए हर सोमवार को विशेष काउंटर लगाया जाएगा। प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि इस समय प्रधान डाकघर में 190 व महराजगंज में 48 शीशी गंगा जल उपलब्ध है। पहले सोमवार को डिमांड को परखने के बाद उस हिसाब से आर्डर भेजा जाएगा।गंगा जल की कमी जिले में नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी