2.06 करोड़ भुगतान को गांधी आश्रमकर्मी लामबंद

आजमगढ़: क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम राहुल नगर मड़या के कार्यरत एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने 26 वर्ष से बकाया वेतन, ग्रेच्युटी, पीएफ एवं अर्जित अवकाश के भुगतान को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी दिया। कहाकि जब तक उनके बकाया का भुगतान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:56 PM (IST)
2.06 करोड़ भुगतान को गांधी आश्रमकर्मी लामबंद
2.06 करोड़ भुगतान को गांधी आश्रमकर्मी लामबंद

आजमगढ़ : राहुल नगर मड़या स्थित गांधी आश्रम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने 26 वर्ष से बकाया वेतन, ग्रेच्युटी, पीएफ एवं अर्जित अवकाश के भुगतान को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी दिया। कहा कि जब तक उनके बकाया का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।

गांधी आश्रम कर्मचारी संगठन के पूर्वी उत्तर प्रदेश वाराणसी के उपाध्यक्ष सत्यनारायण ¨सह ने आरोप लगाया कि गांधी आश्रम के मंत्री और प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य सेवानिवृत्त 26 और कार्यरत 84 कर्मचारियों का शोषण व उत्पीड़न कर रहे हैं। बताया कि 2016 की बैलेंस शीट के मुताबिक विभिन्न मद का 1980 से 2006 तक की दो करोड़, छह लाख, 21 हजार 106 रुपये का गबन कर लिया गया है। इस संबंध में भविष्य निधि संगठन वाराणसी कार्यालय से प्रबंध कमेटी के नाम आरसी भी जारी की गई है। बावजूद इसके अभी तक गबन की धनराशि जमा नहीं की जा रही है। इससे कर्मचारियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कर्मचारी बीमा व पेंशन से वंचित हो गए हैं। प्रबंध कमेटी द्वारा गांधी आश्रम के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। मांग किया कि संस्था और कर्मचारी हित में संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए प्रशासक की नियुक्ति की जाए। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में जैशराज शर्मा, अजय कुमार पांडेय, बृजेश कुमार लाल, कालिका प्रसाद, चंद्रदेव यादव, ललई यादव, मुरली यादव, भगवान दास आदि कर्मचारी थे।

chat bot
आपका साथी