अनियमित बिजली कटौती से व्यापार चौपट

- खेती भी प्रभावित -लालगंज में 18 की जगह पांच से छह घंटे आपूर्ति -हर आधा घंटा बाद कट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:31 PM (IST)
अनियमित बिजली कटौती से व्यापार चौपट
अनियमित बिजली कटौती से व्यापार चौपट

- खेती भी प्रभावित

-लालगंज में 18 की जगह पांच से छह घंटे आपूर्ति

-हर आधा घंटा बाद कटौती से रात की नींद मुश्किल

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़): उमसभरी गर्मी में बिलबिला रहे लोगों के साथ खेती और व्यापार पर पावर कारपोरेशन बिजली गिरा रहा है। इस कारण जहां व्यापार व खेती चौपट हो रही है। वहीं उमस से लोगों का जीना दुभर हो गया है। शासन की मंशा के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से किसान, व्यापारी व छात्र सभी वर्ग परेशान हैं।

18 घंटे की जगह पांच से छह घंटे आपूर्ति होने से कोई काम नहीं हो पा रहा है। रात में नींद पूरी करना मुश्किल हो गया है, तो खेती और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। आनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र भी कटौती से परेशान हैं। विद्युत उपकेंद्र लालगंज से देवगांव, सरावां, गोसाईं की बाजार, लहुवां आदि फीडरों की सप्लाई की जाती है। आपूर्ति बाधित होने से देवगांव, कटौली, बड़ागांव, बहादुरपुर, रेतवां चंद्रभानपुर, चकिया भगवानपुर, उपेंदा, खनियरा, मसीरपुर, अछीछी, कैथीशंकरपुर, अमिलिया, मईखरगपुर, सोफीपुर, धरांग, चिरकिहिट आदि गांवों के लोग परेशान हैं।

क्षेत्र के अशोक राय, विनोद कुमार, सर्वेश राय, दिवाकर, हरिनरायन राय, नवीन राय, राजेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, श्रीकांत सिंह, धीरेंद्र सिंह, इंद्राज चौहान, ओमप्रकाश यादव, नीरज सिंह आदि ने बताया कि पांच से छह घंटे आपूर्ति से कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा है।नतीजा यह है कि सिचाई न होने से धान की फसल सूख रही है।

chat bot
आपका साथी