जेल में 110 महिला बंदियों का निश्शुल्क इलाज

आजमगढ़ राजकीय श्रीदुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज चंडेश्वर की ओर से शनिवार को जिला कारागार में प्राचार्य प्रोफेसर डा. राजेंद्र सिंह के निर्देशन में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगा। जिसमें विभिन्न रोगों के 110 महिला बंदियों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:02 AM (IST)
जेल में 110 महिला बंदियों का निश्शुल्क इलाज
जेल में 110 महिला बंदियों का निश्शुल्क इलाज

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज चंडेश्वर की ओर से शनिवार को जिला कारागार में प्राचार्य प्रोफेसर डा. राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित 110 महिला  बंदियों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं। मानसिक रोगों के निदान के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य ने मानसिक रोगों के बारे में बंदियों को जानकारी दी और उससे बचाव के उपाय भी बताए। बंदियों को ध्यान करने एवं योग करते हुए अपने जीवन को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने की जानकारी दी। शिविर में एसोसिएट प्रोफेसर डा. राजेश तिवारी, डा. विक्रांत गर्ग, डा. अंबरीष पांडेय, प्रशिक्षु डा. संजय कुमार, डा. संजय वैश्य, डा. अमिता व डा. साहिल आजमी ने सेवाएं दी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी