चोरी की चार बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

- एक अन्य वाहन चोर बाइक समेत चकमा देकर हुआ फरार - मेहनाजपुर पुलिस ने जियापुर पुलिया के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:22 PM (IST)
चोरी की चार बाइक बरामद, एक गिरफ्तार
चोरी की चार बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

- एक अन्य वाहन चोर बाइक समेत चकमा देकर हुआ फरार

- मेहनाजपुर पुलिस ने जियापुर पुलिया के समीप से दबोचा

जागरण संवाददाता, मेहनाजपुर (आजमगढ़) : पुलिस ने मंगलवार की शाम को वाहन चेकिग के दौरान जियापुर पुलिया के समीप से एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की चार बाइक बरामद किया। दूसरा वाहन चोर बाइक समेत पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा।

मेहनाजपुर थाना प्रभारी अरविद कुमार पांडेय फोर्स के साथ मंगलवार की शाम जियापुर पुलिया के समीप वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान गाजीपुर की ओर से दो अलग-अलग बाइक से दो युवक आते दिख गए। सिपाहियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक घुमाकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा युवक बाइक समेत पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए युवक के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया वाहन चोर के गैंग में शामिल तीन सदस्य बाइक चोरी कर उसका कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर बेच देते हैं। पकड़ा गया वाहन चोर सत्यप्रकाश यादव उर्फ एसपी यादव ग्राम तिवारीपुर मेहनाजपुर का निवासी है। फरार चोर राम बदन राम ग्राम कूबाखास थाना मेहनाजपुर का निवासी है। गैंग का मुख्य सरगना धीरज पाल उर्फ धीरू पाल उर्फ नेता पुत्र लोदई पाल ग्राम कूबाखास का निवासी है।

chat bot
आपका साथी