पुरस्कार घोषित मुख्तार के करीबी समेत चार बदमाश गिरफ्तार

सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार को सुबह पूना पोखर गांव के समीप घेराबंदी कर मुख्तार के करीबी 25 हजार रुपये के इनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:01 PM (IST)
पुरस्कार घोषित मुख्तार के करीबी समेत चार बदमाश गिरफ्तार
पुरस्कार घोषित मुख्तार के करीबी समेत चार बदमाश गिरफ्तार

जासं, सरायमीर (आजमगढ़) : पुलिस ने रविवार को सुबह पूना पोखर गांव के समीप घेराबंदी कर मुख्तार के करीबी एवं 25 हजार रुपये के इनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस, 11 पुड़िया हेरोइन, दो बाइक बरामद किया।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार व अन्य सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पूना पोखर गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आ रहे चार बदमाशों को देख पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से दो तमंचा, कारतूस, 11 पुड़िया हेरोइन व दो बाइक बरामद हुए। सरायमीर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मोहम्मद जावेद उर्फ सोनू ग्राम फत्तेहपुर लोहानीपुर थाना मेंहनगर का निवासी है। वह मुख्तार का करीबी है। जहानागंज थाना में गोवध अधिनियम व गैंगस्टर के मुकदमे में वह फरार चल रहा था। उसके ऊपर चार दिन पूर्व ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। अन्य गिरफ्तार बदमाशों में विजय, राकेश उर्फ जमई ग्राम संजरपुर थाना सरायमीर व शिव कुमार ग्राम शेरवां थाना सरायमीर के निवासी हैं।

chat bot
आपका साथी