फूलपुर में खाद्य सचल दल छापा, लिए सात नमूने

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) सहायक आयुक्त (खाद्य) वीके पांडेय के निर्देशानुसार मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:38 PM (IST)
फूलपुर में खाद्य सचल दल छापा, लिए सात नमूने
फूलपुर में खाद्य सचल दल छापा, लिए सात नमूने

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़): सहायक आयुक्त (खाद्य) वीके पांडेय के निर्देशानुसार मंगलवार को खाद्य सचल दल ने फूलपुर बाजार में छापा मारा। जिसमें कुल सात नमूने लिए गए। सभी नमूने को सील कर जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषण प्रयोगशाला भेजा गया। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बाजार में आइइसी के माध्यम से री-यूज्ड कुकिग आयल के बारे में जागरूक भी किया गया।

खाद्य सचल दल ने शबाना आजमी रोड फूलपुर पर खाद्य कारोबारी हरिहर यादव से मिश्रित दूध, प्रियम राय से गाय का दूध, फूलपुरी स्वीट प्रोपराइटर रंजीत सिंह से पेड़ा का नमूना लिया। इसी प्रकार टीम ने खोरासन मोड़ फूलपुर स्थित मेसर्स पवन ईमरती कार्नर से खोवा, संपति यादव से लड्डू, सभाजीत यादव से इमरती, मेसर्स यूबी सेल्स एंड मार्केटिग शनीचर बाजार फूलपुर से चाकलेट का नमूना लिया। निरीक्षण के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. मो. साकिब, अंकित सिंह व हरेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी