सड़क हादसे में पांच घायल, दो रेफर

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) जिले के अतरौलिया कप्तानगंज जीयनपुर और जहानागंज था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:46 PM (IST)
सड़क हादसे में पांच घायल, दो रेफर
सड़क हादसे में पांच घायल, दो रेफर

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : जिले के अतरौलिया, कप्तानगंज, जीयनपुर और जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात सड़क हादसे में आधा दर्जन घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से घायल हो सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी पवन (20) पुत्र केशरी गांव के मित्र मोनू (18) पुत्र पारस के साथ आजमगढ से सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे कि अतरौलिया थाना अंतर्गत बासगांव के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से घायल हो गए। उधर महराजगंज थाना क्षेत्र के बडहरडीह गांव निवासी श्यामसुंदर (24) पुत्र गोमती यादव आजमगढ़ से बाइक से निमंत्रण से देर रात घर लौट रहे थे कि अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। उधर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर रसूलपुर गांव निवासी आन्नंद कुमार (18) पुत्र शिवकुमार शर्मा रात को घर के सामने चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे कि तभी आजमगढ़ की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार दुकान में घुस गई जिसके कारण कार की टक्कर से गिरकर घायल हो गए। उधर सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी मुराली गुप्ता (50) पुत्र खेलावन आटो चलाते थे शाम को आटों से भाड़ा लेकर जहानागंज गए थे देर रात वापस आ रहे थे जहानागंज थाना अंतर्गत लग्गूपुर गांव के पास टाटा मैजिक से टक्कर हो गई जिसमें गंभीर रुप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगाो की मदद से घायल को कोल्हूखोर सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं जहां गुरुवार की सुबह डाक्टर विमलेश कुमार ने पवन और आनंद की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी