पानी की गुमटी में लगी आग, हजारों का माल राख

जागरण संवाददाता मेंहनगर (आजमगढ़) क्षेत्र के बासूपुर मधुपारा चट्टी पर बुधवार की रात बिजल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:50 PM (IST)
पानी की गुमटी में लगी आग, हजारों का माल राख
पानी की गुमटी में लगी आग, हजारों का माल राख

जागरण संवाददाता, मेंहनगर (आजमगढ़) : क्षेत्र के बासूपुर मधुपारा चट्टी पर बुधवार की रात बिजली के तार आपसे निकली चिगारी पान वाले पर भारी पड़ गई। लाला यादव की पान की गुमटी में आग लगने से हजारों रुपये नकदी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। तारों की टकराहट का नतीजा यह हुआ कि कई लोगों के घरों के एलीडी बल्ब, फैन और दर्जनों टेलीविजन जल गए।

गांव के दो व्यक्ति रात 9.30 बजे ट्रांसफार्मर से टूटे तार को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे कि इसी दौरान दो फेज तार आपस में टच हो गए। देखते ही देखते घरों में बल्ब, एलीडी, फैन जल गए। लोगों ने ट्रांसफार्मर की तरफ दौड़कर बिजली बना रहे दोनों युवकों को घेर लिया। इसी बीच गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया। मामला बढ़ता देख बिजली ठीक करने गए युवक सुबह जले सामान के बदले मुवाबजा देने की बात कहकर फरार हो गए। हालांकि, इस बात की जानकारी से अधिकारियों ने अनिभिज्ञता जताई है।

chat bot
आपका साथी